अंबिकापुर - स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर में आज दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद आलोक दुबे, मनीष सिंह और शशिकांत जायसवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।वही महाविद्यालय प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और महाविद्यालय की स्थितियों से अवगत कराया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनकी समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों ने रसायनशास्त्र और गणित विषयों में अतिरिक्त शिक्षक और प्रयोगशाला सामग्री की व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया।
दीक्षारंभ कार्यक्रम में नवप्रवेषित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के संबंध में जानकारी दी गई और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री मधुलिका कुजूर ने किया और श्री अजय सिंह शाक्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags
mational