महाराणा प्रताप का जीवन हमें साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है – भारत सिंह सिसोदिया


अम्बिकापुर - भारतीय जनता पार्टी सरगुजा जिला द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर महाराणा प्रताप के आदर्शों को स्मरण किया।
श्री सिसोदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल भारतीय इतिहास के एक गौरवशाली योद्धा थे, बल्कि वे त्याग, पराक्रम और आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। उनका जीवन संघर्षशील होने के साथ-साथ मातृभूमि के लिए समर्पण का अनुपम उदाहरण है। आज का युवा उनके बलिदान और अदम्य साहस से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, डॉ. अंबिकेश केशरी, आलोक दुबे, मनीष सिंह, संतोष दास, रुपेश दुबे, निलेश सिंह, गोल्डी बिहाड़े, कमलेश तिवारी, जनमेजय मिश्रा, मनोज कंसारी, सिद्धार्थ मिश्रा, संजीव वर्मा, अभिषेक सिंहदेव, वेदांत तिवारी, रविकांत उराँव, धनंजय मिश्रा, अनीश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post