सूरजपुर - प्रेमनगर विधानसभा नयाअन्तर्गत ग्राम तारकेश्वरपुर पंचायत व श्यामपुर के खालपारा व पटेल पारा में कई वर्षो से माग विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का कर मांग आज ट्रांसफार्मर लगाया गया। नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन क्षेत्र क्रमांक 2 के बीडीसी अमीन बाई ने किया। इस दौरान अमीन बाई ने कहा कि इस ठंड भरी मौसम में ट्रांसफार्मर नही होने से ग्रामीण का बुरा हाल लो वोल्टेज से हो गया था। ठंड के मौसम और लो वोल्टेज में बुजुर्ग के साथ साथ बच्चों को भी पठन पाठन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि ऐसे विषम परिस्थिति को देखते हुए अपने बीडीसी क्षेत्र के लिए एक छोटा सा प्रयास किया। और विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया नतीजतन विभाग ने नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। विभाग की तत्परता को देखते हुए सरपंच धर्मनारायण, उप सरपंच रमेश साहू सहित ग्रामीणों ने विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सुभाष साहू, रामलाल राजवाड़े, ईश्वर रामस्वरूप साहू, रजूदनसिंह, मनमोहन सिंह, शिवकुमार, राकेश नेम सिंह, अनील सिंह, पनमेश्वर सिंह, अमोल सिंह,राजू सिंह, खेलसाय, आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
national