लखनपुर में परंपरा अनुसार एक दिन बाद हुआ रावण दहन, विधायक प्रबोध मिंज रहे मुख्य अतिथि



लगातार बारिश के बीच भी उमड़ा जनसैलाब, आतिशबाजी ने मोहा मन
लखनपुर - परंपरा के अनुसार लखनपुर में दशहरा पर्व अंबिकापुर के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस वर्ष भी इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए लखनपुर में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। लगातार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु व नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए और विजयादशमी के पावन पर्व के साक्षी बने।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज तथा जिला पंचायत सदस्य सभापति विजय अग्रवाल मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए।

अपने उद्बोधन में विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि लखनपुर में रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत दशहरा पर्व अंबिकापुर के एक दिन बाद मनाया जाता है और उसी कड़ी में रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की विजय स्थापित की, उसी प्रकार हमें भी उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।


रावण दहन के अवसर पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को देखने दूर-दराज के गांवों और कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।


इस अवसर पर नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई। नवचेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल एवं भजन मंडली प्रमुख ओमप्रकाश कुर्रे के नेतृत्व में नगर भ्रमण उपरांत शोभायात्रा रावण दहन स्थल पर पहुंची। दशहरे के साथ-साथ दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रावण दहन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल की अनुपस्थिति में भी समिति के सक्रिय पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य रूप दिया।
इसमें प्रमुख रूप से नरेंद्र पांडे, सुरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, साहू, राहुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, हरबिंद अग्रवाल, दिनेश बारी, कृपाशंकर गुप्त, दिनेश साहू, बृजेन्द्र पांडे, राजेंद्र जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सचिन बंसल, शिराज सिंह, अभिषेक साहू, सचिन बारी, यतेन्द्र पाण्डेय, सत्यनारायण साहू, अनिल गुप्ता, उपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post