महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस न पाई सफलता हासिल

बलरामपुर रामानुजागंज - बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपी कमलेश नगेसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
 कमलेश नगेसिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी गोपातू पारा बिरहोरपाठ, थाना सामरीपाठ, जिला बलरामपुर ने 04 सितंबर 2025 की रात को आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
 पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने टीम का नेतृत्व किया इनके टीम में अजय कुमार, दीपक ओहदार और नन्दकेश्वर पैकरा  अन्य ने आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post