रायपुर - रायपुर में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने 9 सितंबर 2025 को महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं ,शहीद एपीएस आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का निर्णय लिया गया है उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहा गिरेपूंजे को राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है और राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन का अनुमोदन किया गया है, जिससे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और गैर पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने का अनुमोदन किया गया है।
छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि में वृद्धि की गई है सेवानिवृत्त मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है। सरकार का विश्वास है कि इन निर्णयों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास और प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।
Tags
national