रामगढ़ पर्वत की वास्तविक स्थिति उजागर करेगी तीन सदस्यीय भाजपा की अध्ययन समिति



अंबिकापुर - रामगढ़ पर्वत को लेकर अन्य राजनीतिक दलों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिसको ले कर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा गठित रामगढ़ पर्वत अध्ययन समिति 11 सितंबर को स्थल निरीक्षण हेतु रामगढ़ पहुंचेगी।
इस तीन सदस्यीय समिति में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को संयोजक, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अखिलेश सोनी को सदस्य बनाया गया है।
समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य तथ्यों के आधार पर सच्चाई जनता के समक्ष लाना है। उन्होंने कहा कि समिति रामगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं समाज प्रमुखों से मिलेगी तथा रामगढ़ पर्वत की वास्तविक स्थिति का अध्ययन कर सभी संबंधित पहलुओं का परीक्षण करेगी, और अध्ययन उपरांत अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश भाजपा को सौंपेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post