अम्बिकापुर - 17 अगस्त। सरगुजा पुलिस और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय हेल्थ टॉक और निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का समाधान करना था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में हुआ आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी का विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित परामर्श प्राप्त किया जाए।
न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ ने दी जानकारी
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राहुल पाठक ने पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए कमर, गर्दन, पैर और मस्तिष्क संबंधी रोगों, उनके उपचार और घरेलू निदान के संबंध में चर्चा की। हेल्थ टॉक के पश्चात न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ द्वारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।
100 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए लाभान्वित
इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठन भी उपस्थित रहे।
Tags
national