उदयपुर - 17 अगस्त को थाना उदयपुर पुलिस टीम ने जुआ एक्ट के मामले में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, नगद रकम 24050 रुपये, एलईडी बल्ब और 01 नग दरी बरामद किया गया।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कलचा में कुछ व्यक्ति रुपये पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के नाम सोमारु पैकरा, जावेद कच्छी, राजेश कुमार, तीरथ राजवाड़े, संजय कुमार नाविक, विनय यादव और कमलेश कुमार हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 131/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अजय शर्मा, रविन्द्र साहू, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र सिंह और सूरजबली सिंह सक्रिय रहे।
Tags
national