अंबिकापुर विधायक के नेतृत्व में लखनपुर क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन


अंबिकापुर - विधायक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक रैली के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 50 से अधिक ट्रैक्टर और सैकड़ो बाइक शामिल हुए।
इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। इस यात्रा में हर वर्ग और हर उम्र के लोगों ने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।


तिरंगा यात्रा लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम से शुरू होकर पुलिस थाना, अंबेडकर चौक, भरतपुर, गोरता, गणेशपुर, बिनकरा, लटोरी, तराजू, उमरोली, अंधला, कुंवरपुर, जुनाडीह साप्ताहिक बाजार लखनपुर होते हुए सामुदायिक भवन में समाप्त हुई।


विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वयं ट्रैक्टर वाहन चलाकर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया और लोगों को देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post