पुलिस के लिए जनता के मन में सम्मान और अपराधियों में भय होना चाहिए - उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा


अम्बिकापुर - उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सरगुजा कोर्डिनेशन सेंटर में सरगुजा रेंज के पुलिस अधीक्षकों की उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और पुलिस तंत्र को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
गंभीर अपराधों पर कार्रवाई - मानव तस्करी, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश।
एनडीपीएस एक्ट- एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन सुनिश्चित करने और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की बात कही गई।
अवैध शराब- अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश।
सड़क सुरक्षा- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाने और यातायात प्रबंधन को मजबूत बनाने के निर्देश।
सामुदायिक पुलिसिंग- जनता और पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता मजबूत करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश।
एम
अन्य निर्देश- 

- पुलिस अधीक्षक महीने में एक बार कॉलेज और स्कूलों का भ्रमण करें।
- थानों में अनुशासन के लिए एसपी-एसएसपी और डीएसपी प्रत्येक सप्ताह परेड कराएं।
- आम नागरिकों से बेहतर व्यवहार करने के निर्देश।
- मादक पदार्थो, जुआ, सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि अपराधी कानून से डरें और आम जनता को भरोसा हो कि कानून-व्यवस्था उनकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि जनता के मन में सम्मान और अपराधियों के मन में भय होना चाहिए, यही हमारी पुलिस व्यवस्था की असली सफलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post