देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए- विधायक राम कुमार टोप्पो



अम्बिकापुर - 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने कार्यालय में झंडा फहराया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

विधायक रामकुमार टोप्पो ने एम एल ए एजुकेशन कोर सेंटर में पहली बार झंडा ध्वजा रोहन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
विधायक श्री टोप्पो ने केन मेमोरियल मिशन स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में भी झंडा वंदन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
सीतापुर में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों की याद दिलाता है। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post