अवैध रूप से संचालित दो बाक्साइड खदानों को विधायक ने शील करने के दिए निर्देश


अम्बिकापुर - सीतापुर विधानसभा का मैनपाट ब्लॉक एक पर्यटन क्षेत्र है जहां की प्रकृति सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है,इसलिए इसको छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है,परन्तु इस प्रकृति से परिपूर्ण क्षेत्र को भी लोग अपने फायदे के लिए भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो  ने एक बड़ी कारवाही की है।
आप को बता दें कि मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय मंत्री गण , सांसद गण और विधायक दल के प्रशिक्षण शिविर को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार मैनपाट क्षेत्र का जायजा ले रहे थे ,इसी क्रम में आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा बॉक्साइड खदानों का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान सीतापुर विधायक ने एक बड़ा एक्शन लिया जहां मैनपाट में संचालित दो बॉक्साइट खदानों को तुरंत बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।  
दोनों खदानों में नियम के विरुद्ध कार्य किया जा रहा था। सी एम डी सी द्वारा दिए गए गाइडलाइन का किसी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा था ।
गौरतलब यह है कि लंबे समय से कर्मचारियों को उनका वेतन और मजदूरों को उनका मजदूरी का भुक्तान भी नहीं किया गया है। खदान में काम करते हुए घायल मजदूरों का उचित उपचार भी नहीं करवाया जाता था ,जिसकी शिकायत मजदूरों द्वारा की गई थी।
  अवैध रूप से बिना परमिट के अनेक स्थानों से बॉक्साइट निकालने का काम किया जा रहा था ,
बॉक्साइड निकाले गए स्थान को पुनः मिट्टी भरने का कार्य भी नहीं किया गया था । जिससे ग्रामीण भी नाराज हैं जिसको लेकर के सीतापुर विधायक ने त्वरित एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और केसरा व पथराई में संचालित खदानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post