महापौर मंजूषा ने किया नगर के प्रवेश मार्गों का निरीक्षण



अम्बिकापुर - नगर पालिक निगम की महापौर मंजूषा भगत ने शहर के बनने वाले पांचों प्रवेश सड़क रायगढ़ रोड़, मनेंद्रगढ़ रोड़, रामानुजगंज रोड़, बिलासपुर रोड़ और बनारस रोड़ को फोर लेन बनाने और उसके साथ होने वाले सुव्यवस्थित लाइट, डिवाइडर, वृक्षारोपण सहित सभी आवश्यक कार्यों की तैयारियों का जायज़ा लिया।
नगर पालिक निगम, एन एच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्थल निरीक्षण के दौरान महापौर मंजूषा भगत ने पांचों रोड के डीपीआर और सड़क चौड़ीकरण के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने किसी भी आम नागरिक को क्षति पहुंचाए बगैर सभी के साथ सहयोगात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा सरगुजा के जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, एमआईसी सदस्य मनीष सिंह, जितेन्द्र सोनी सहित एनएच , पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका निगम के अधिकारीगण व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post