हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक निवास पटना में श्री रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता शुभारंभ



अंबिकापुर - सूरजपुर जिला के  रामानुजनगर प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी के निज निवास ग्राम पटना में आज से चार दिवसीय श्री रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया । जिसके शुरुआत में ही सर्वप्रथम सुबह 10 बजे सैकड़ो की संख्या में जुटे मानस प्रेमी और भाजपा कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जो प्रतियोगिता दो अप्रैल तक चलेगा इस दौरान यहां विभिन्न स्थानों से आये सैकड़ो की संख्या में मानस मंडली अपना अपना प्रस्तुति देंगे। यह प्रतियोगिता विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयास एवं क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण के साथ-साथ प्रतिभागी मानस प्रेमियों को गायन वादन के साथ कला का भी प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है तथा श्रोताओं को भी भक्तिमय ज्ञान रूपी गंगा का रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह कार्यक्रम हर रोज सुबह 10:00 से प्रारंभ होकर रात 10:00 बजे तक चलेगा, इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त मानस प्रतिभागी एवं श्रोता बंधुओं के लिए विधायक जी की ओर से समुचित सुदृढ़ व्यवस्था किया गया है।प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए विधायक प्रतिनिधि संत साहू, विजय सिंह,महादेव सिंह, दरोगा सिंह, सागर सिंह, गौलेश सिंह,संतोष साहू,सुभाष साहू, कवल सिंह,समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post