अंबिकापुर - सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर सरगुजा में 10 नवंबर से 25 नवंबर तक 15 दिवसीय मूल्य संवर्धन के अंतर्गत मेडिटेशन की कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस कक्षा का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को मेडिटेशन के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी देना है।
18 नवंबर को महाविद्यालय में मूल्य संवर्धन की कक्षा बी. के. पुष्पा दीदी और बी. के. बसमती दीदी द्वारा दी गई। उन्होंने मेडिटेशन के बारे में बताया और कहा कि यह हमें स्वयं से मिलने का अवसर देता है और हमारे मन को शांत करता है।
नशामुक्ति अभियान एक सामाजिक एवं राष्ट्रीय आंदोलन है जिसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना तथा नशा करने वालों को सही मार्ग पर वापस लाना है। इस अभियान के तहत प्रशिक्षणार्थियों को नशामुक्ति शपथ कराया गया और उन्हें नशा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
Tags
national