रमेश कुशवाहा को भारी मात्रा में नशीले टैबलेट और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

 अंबिकापुर - आबकारी उड़नदस्ता टीम ने रामानुजगंज में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने स्वीपर मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा को भारी मात्रा में नशीले टैबलेट और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। 75000 लगभग रुपए की सामग्री 
बरामद हुई है जिनमें  1576 अल्प्राजोलम टैबलेट
 और 08 REXOGESIC इंजेक्शन साहित  08 AVIL इंजेक्शन शामिल हैं।
आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रमेश कुशवाहा अपनी दुकान से नशीले पदार्थ बेच रहा है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान में छापा मारा और नशीले पदार्थ बरामद किए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामानुजगंज में पिछले एक महीने में दो युवाओं की नशीले इंजेक्शन से मौत हो चुकी है, जिसके बाद से ही टीम लगातार निगरानी कर रही थी। उन्होंने फेसबुक पर अपना नंबर साझा किया था, जिसके बाद रामानुजगंज के कुछ जागरूक बच्चों ने इस मुहिम में मदद की।
आबकारी विभाग की यह मुहिम रामानुजगंज क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगी, ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post