जन सहभागिता से तैयार हो रहा ग्राम विजन प्लान 2030
उमेश्वरपुर (प्रेमनगर) - भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता श्रीमती संजू सिंह मराबी ने की।
ग्राम सभा में पंचायत सचिव पन्ना लाल व सेक्टर प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा अभियान की रूपरेखा एवं उद्देश्यों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों से गांव के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सिंचाई, स्वच्छता, पोषण, सड़क, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गांव की वर्तमान स्थिति, प्राथमिक समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु सुझाव लिए गए। ग्रामीणों द्वारा रोजगार के अवसर बढ़ाने युवा-युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाने, महिलाओं के लिए आजीविका संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने और गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की मांग रखी गई। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव के विजन प्लान 2030 हेतु प्राथमिकताएं तय की गई । बैठक में क्षेत्र के। जनपद सदस्य। श्रीमती अमीन बाई,सरपंच श्रीमती सावित्री देवी पैकरा, उप सरपंच विमला सिंह रोजगार सहायक दीपक सिंह ,सुभाष साहू, जनक सिंह मरपची, ठाकुर सिंह, कमल सिंह, शिव कुमार गुप्ता,विजय त्रिपाठी, समारी सिंह, अमृता सिंह, बैजनती सिंह,ईश्वर सिंह, भरत सिंह,जुगुल दास,फते राम,राम सिंह, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Tags
national