सूरजपुर जिले के नवोदित साहित्यकार श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता जी के दूसरे कविता संग्रह " शब्दों की अनभिव्यक्ति" का हुआ विमोचन


 सुरजपुर - सूरजपुर जिले के लिए आज गर्व का विषय है कि ग्राम बैजनाथपुर ब विकासखंड भैयाथान जिला सूरजपुर के एक ग्रामीण परिवेश में जन्मे श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता जी के द्वारा रचित कविता संग्रह " शब्दों की अभिव्यक्ति" का विमोचन संघ कार्यालय सेवाकुंज सूरजपुर में छ. ग में , विभाग प्रचारक कोरिया विभाग श्रीमान नागेश नाथ योगी जी ,जिला संघ चालक दुर्गाचरण सिंंह जी सूरजपुर जिला , कोरिया जिला सह संघ चालक नरेेश सोनी जी, विभाग प्रचार प्रमुख श्रीमान दिनेश सिंह जी, जिला कार्यवाह श्रीमान अनिश गुप्ता जी, जिला सह कार्यवाह श्रीमान विजय शर्म जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चनद्रमणी देवपाल पैकरा जी जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापंपो जी के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। श्री सत्येंद्र गुप्ता जी वर्तमान में शा क उ मा वि सोनगरा सूरजपुर में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता पद पर पदस्थ हैं। विपरीत परिस्थितियों से कठिन संघर्ष करते हुए इस मुकाम तक पहुँचने वाले सत्येंद्र जी का इस उपलब्धि की दास्तान सचमुच समाज में प्रेरणादायक है। उक्त कार्यक्रम में विभाग समरसता प्रमुख अरूण कन्नोजेे जी, विरेश सिंह जी नगर/खंड/ कार्यवाह/ प्रचारक जी, बलदाऊ जी, विनोद वैष्णव जी एवं जिले के अन्य गणमान्य बंधु उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post