अंबिकापुर - सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय देवीगंज अंबिकापुर में आज आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल की मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय और विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगणों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन, मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
जहां सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के दाता ही नहीं, बल्कि समाज के निर्माता होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षकों का आदर करने और उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
वक्ताओं के द्वारा बताया गया कि सरस्वती शिशु मंदिर केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है। यहाँ विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला, नैतिकता, और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है।
उक्त कार्यक्रम में श्री अनिल सिंह मेजर, उपाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर समिति अंबिकापुर, श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी, सह-व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर समिति अंबिकापुर, और डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी, प्राचार्य सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Tags
national