सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्श में घर - घर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम " का आयोजन

अंबिकापुर - आज 2 अक्टूबर गुरुवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर सरगुजा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत" घर - घर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम " का आयोजन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.) श्रीमती रानी रजक एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.)सीमा बंजारे के नेतृत्व मे करायी गयी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75 जन्म-दिन के अवसर पर भारत देश मे सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में शुरू हुए 'सेवा पखवाड़ा' अभियान में सामूहिक भागीदारी से सार्वजनिक स्थलों पर समय-समय पर साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकों से परिपूर्ण करने का एक राष्ट्रीय संकल्प है। हर साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला यह अभियान स्वच्छता ही सेवा के विचार को व्यवहार में बदलने का माध्यम है। सेवा पखवाड़ा 2025 में इस भाव को और मजबूती मिली है क्योंकि यह वर्ष भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव और पीएम के 75वें जन्मदिन से जुड़ा है।
 इसी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के बी. एड द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवकों द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। गांधीजी ने सदैव स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग माना था और स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज को साफ-सफाई का महत्व समझाया था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों द्वारा आसपास के गाँवों और मोहल्लों में जाकर घर-घर स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत लोगों को अपने घर, आँगन, नालियाँ एवं आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। सभी को गीला और सूखा कचरा अलग करने, खुले में शौच न करने तथा प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई । तथा
साथ ही आसपास के लोगो से आग्रह किया गया गया कि गंदगी फैलाने की बजाय उसका सही निस्तारण करें। साथ ही हम सभी मिलकर अपने गाँव, मोहल्ले, विद्यालय, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने में सक्रिय भागीदारी करेंगे। साथ ही स्वयंसेवकों को बताया गया कि यदि हर नागरिक अपने आसपास को स्वच्छ रखेगा तो निश्चित ही हमारा देश "स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत" के सपने को साकार कर सकेगा।

 घर के आसपास एवं मोहल्ले मे "स्वच्छता ही सेवा" अभियान कार्यक्रम कराने का उद्देश्य हमें यह जागरूक करना है कि हम स्वयं आगे बढ़कर सफाई करें, दूसरों को प्रेरित करें और समाज को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। हमें यह समझना होगा कि स्वच्छ भारत केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता ही सेवा 2025 का थीम: “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” — स्वच्छता को आचरण और संस्कार बनाना।

 इस कार्यक्रम मे सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.) श्रीमती रानी रजक एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.)सीमा बंजारे एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रियलता जायसवाल, श्री मिथलेश कुमार गुर्जर, श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती सुप्रिया सिंह, सुश्री सविता यादव, सुश्री पूजा रानी, सुश्री ज्योत्सना राजभर, सुश्री अर्चना सोनवानी, श्रीमती गोल्डन सिंह, श्री अजीत सिंह परिहार, श्री नितेश कुमार यादव, श्री सुन्दरराम एवं स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post