अंबिकापुर - 23 अक्टूबर 2025: संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम ने लुण्ड्रा के पार्वतीपुर में छापेमारी कर नशीले इंजेक्शन बेचने वाले शैलेष पैंकरा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 20 नग AVIL INJECTION जब्त किए गए हैं।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर शैलेष पैंकरा के घर दबिश दी। तलाशी में अलमीरा से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल करने का आदेश मिला।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता और महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
national