सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी ( रा. से. यो.) श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में संपन्न

अंबिकापुर - सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत  28 जुलाई 2025 सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति जिला स्तरीय रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी ( रा. से. यो.) श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में कराई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतू मांडवी एसिटेट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एस. एन पांडे जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय उपस्थिति रहे। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थि भी उपस्थित रहे ।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रतियोगिता केवल ज्ञान देने का माध्यम नहीं, बल्कि छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इसके अतिरिक्त छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नशा न करने, सुरक्षित व्यवहार रखने और नियमित रक्तदान जैसी सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करती है। साथ ही, यह प्रतियोगिता समाज में फैली भ्रांतियों और गलत धारणाओं को दूर करने का भी प्रयास करती है। इसके आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न होती है और वे एक जागरूक नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं। तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया जिसमें समस्त विद्यालयीन छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए तथा जिसके लिए समय सीमा 1 घंटा थी। तत्पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम निकाले गए।कार्यक्रम के अगले चरण में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत श्रीफल एवं जीवंत पौधा देकर किया गया ।तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ . एस. एन पांडे जी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका कम नही है अपनी प्रतिभा को आप समझें एवं लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से आपकी प्रतिभा निखरती है। आप समाज के एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं आपकी उपस्थिति समाज में अद्वितीय है। आप आज यहां अपनी कड़ी मेहनत,एकाग्रता एवं अपने दृढ़ सकारात्मक आत्मबल से आए हैं। सदैव सकारात्मक सोच रखें और आगे बढ़ते रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन आपको समाज के साथ जुड़कर सकारात्मक सोच के साथ बढ़ने के लिए प्रेरित करने की एक पहल है। रेड रिबन की डायरेक्टर नीतू मंडावी ने कहा कि इस प्रतियोगिता भविष्य में जब भी आपको इस प्रकार के प्रतियोगिता के लिए अवसर प्राप्त हो तो आप सभी अवश्य उसमें भाग ले। उन्होंने अनेक ज्ञानवर्धक बातें कहीं अंत में उन्होंने कहा कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है । आपने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर एक अनुभव प्राप्त किया होगा। उस अनुभव को आप बांटे और अन्य को प्रेरित करें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए।तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेड रिबन की डायरेक्टर नीतू मंडावी ने
सर्वप्रथम प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है स्वास्थ्य के प्रति समाज की जागरूकता एवं आपकी सक्रिय सहभागिता से यह संभव होगा। तत्पश्चात उनके द्वारा समस्त छात्रों को एड्स से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की गई उन्होंने बताया कि रेड रिबन के अंतर्गत यह कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यह है कि विभिन्न गांवों, समुदायों, विद्यालयो एवं महाविद्यालयों को जागरूक करना है।तत्पश्चात उन्होंने सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक का आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से कहा कि ऐप सभी ने यहां बहुत कुछ सुना, देखा और समझा यह आपके आने वाले जीवन में काफी लाभकारी होगा । अंत में उन्होंने प्रतिभागियों के साथ आए नोडल शिक्षकों को धन्यवाद किया कि वह अपना समय निकालकर बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अवसर प्रदान किए साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिभागी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए उन्होंने कहा कि सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान, जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था।उनके द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रथम स्थान शासकीय बहु उत्तर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के यश कुमार गुप्ता कक्षा 9वीं एवं श्रेयश्री सोनी कक्षा 11वीं 
 को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीगंज रोड अंबिकापुर के आदित्य घोष कक्षा 9वीं एवं आरती जायसवाल कक्षा 11 वीं ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के पूजा शर्मा कक्षा 11 वीं एवं श्रुति तिवारी 11 वीं को मिला। विजेताओं अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक द्वारा आज के इस सफल आयोजन के समापन अवसर पर सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।सबसे पहले उन्होंने मुख्य अतिथि का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने अमूल्य समय से हमें अनुग्रहीत किया और अपने प्रेरणादायी विचारों से हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।
तत्पश्चात उन्होंने संस्था के प्राचार्य डॉ श्रद्धा मिश्रा जी का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया। जिनके सहयोग, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से यह कार्यक्रम संभव हो सका।
तत्पश्चात उन्होंने अतिथियों, निर्णायकों, आयोजक मंडल, और शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
साथ ही, उन सभी उत्साही प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को भी धन्यवाद किया गया , जिनकी सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम में जीवंतता भर दी।

द्वितीय पाली में संभाग स्तरीय मॉडल अधिकारियों की बैठक की गई जिसमें 
रेड रिबन की डायरेक्ट नीतू मांडवी जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि किसी भी कार्य को करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को रेड क्रॉस के बारे में जागरूक करना रेड क्रॉस क्या है? सभी छात्र एड्स के प्रति जागरूक हो। किंतु ऐसा नहीं है कोई भी व्यक्ति इस विषय पर बात नहीं करना चाहता। इसके लिए कॉलेज में एड्स अवेयरनेस बढ़ाने के लिए सेशन रखे जाने चाहिए ताकि सभी इसके प्रति जागरूक हो और इसके बचाव व उपचार के विषय में जाने। आगे उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बताया कि छ. ग में किन राज्यों में एड्स का संक्रमण अधिक है।छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव में इसका प्रभाव अत्यधिक है इसके अलावा कई आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा सकता है। तत्पश्चात उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में रेड रिबन क्लब 275 कॉलेज और 60 नए इस वर्ष खोले गए हैं। जिसके तहत वॉलिंटियर्स पिछड़े इलाके के लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा वॉलिंटियर्स को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं। इसके अतिरिक्त रेड रिबन क्लब का बोर्ड या बैनर समस्त महाविद्यालय में लगवाना है। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि नबच्चे एन एस एस में जुड़ते हैं तो उनको रेड रिबन क्लब के बारे में उन्मुखीकरण कराना आवश्यक है। और बच्चों को यह भी निर्देश देना है कि जो वे लोगों को बता रहे हैं उनका नकारात्मक प्रभाव ना हो। तत्पश्चात उन्होंने एचआईवी के संदर्भ में युवा एवं किशोरों के विषय में बताया गया कि आज के युवा सोशल मीडिया के प्रति ज्यादा आकर्षित है जो आज का युवा सोशल मीडिया पर देखता है उसे अपने जीवन में करते हैं। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि इसे एन एस एस में भी जोड़े जाने चाहिए ताकि इसके अंतर्गत अपने गोद ग्राम में इससे संबंधित कार्यक्रम व जागरूकता कार्यक्रम करना है। अंत में समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। 
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी,कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक,सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुप्रिया सिंह,श्री मिथिलेश कुमार गुर्जर ,सुश्री सविता यादव,सुश्री सीमा बंजारे,सुश्री पूजा रानी,सुश्री ज्योत्सना राजभर,सुश्री अर्चना सोनवानी,श्रीमती गोल्डन सिंह,श्री अजीत सिंह परिहार,श्री नीतेश कुमार यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post