रामगढ़ पर्वत क्षेत्र का किया स्थल निरीक्षण – शीघ्र प्रदेश भाजपा को सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट


अंबिकापुर - 11 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित रामगढ़ पर्वत अध्ययन समिति ने आज रामगढ़ पर्वत क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया। समिति के संयोजक पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री राजेश अग्रवाल, समिति सदस्य विधायक श्रीमती रेणुका सिंह एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अखिलेश सोनी इसमें शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान समिति ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं समाज प्रमुखों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना और विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।
समिति संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि “आज हमने रामगढ़ पर्वत क्षेत्र का दौरा किया है और वास्तविक स्थितियों का अध्ययन किया है। यहां के जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से हमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। समिति इन सभी तथ्यों का संकलन कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र हीं प्रदेश भाजपा को सौंपेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post