सूरजपुर, 19 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16,000 से अधिक कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।इनकी मुख्य मांगें नियमितीकरण, ग्रेड पे,पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, लंबित 27% वेतनवृद्धि हैं वहीं हड़ताल से प्रभावित सेवाएं मरीजों को दवाइयाँ उपलब्ध नहीं,
नवजात शिशु वार्ड बंद, पोषण आहार केंद्र बंद, शुगर, ब्लड टेस्ट, ट्रूनाट, सीबीनाट से बलगम टेस्ट और नेत्र जाँच बाधित, स्कूल व आंगनबाड़ी स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह ठप ,रूटीन टीकाकरण बंद, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ जैसी बीमारियों की जांच और उपचार प्रभावित और वही प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी एवं प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास ने बताया कि कर्मचारियों ने कई बार मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी जायज मांगें रखीं, लेकिन लगातार अनदेखी की गई। यहां तक कि 27% वेतनवृद्धि, मेडिकल अवकाश और ग्रेड पे पर स्वीकृति मिलने के बावजूद आदेश जारी नहीं किए गए, जिससे नाराज़ कर्मचारी अब हड़ताल पर हैं।
Tags
national