लखनपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए गरिमामयी सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न


लखनपुर - 5 अगस्त 2025 को "समावेशी शिक्षा" के लक्ष्य को साकार करते हुए लखनपुर के सामुदायिक भवन में दिव्यांग बच्चों हेतु सहायक उपकरण वितरण सह-संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी, लखनपुर के मार्गदर्शन में माननीय विधायक अंबिकापुर  राजेश अग्रवाल , माननीय विधायक लुण्ड्रा  प्रबोध मिंज एवं जिला पंचायत सभापति  विजय अग्रवाल एवं लायंस क्लब सेंट्रल अंबिकापुर की प्रेरणा व पहल पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ज़रूरतमंद दिव्यांग विद्यार्थियों को श्रवण यंत्र, दृष्टि सुधारक चश्मे, चलने में सहायक उपकरण आदि प्रदान किए गए, जिससे उन्हें दैनिक जीवन और शिक्षा में सहूलियत मिल सके।

विशेष रूप से, विधायक  राजेश अग्रवाल के सौजन्य से समस्त दिव्यांग बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान और मन में उत्साह देखने योग्य था। साथ ही, लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा सभी बच्चों को स्कूल बैग एवं लंच बॉक्स भेंट किए गए, जो उनकी शैक्षणिक यात्रा को और अधिक सहज एवं सुलभ बनाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक प्रबोध मिंज ने आयोजन की सराहना करते हुए समाज के हर वर्ग से ऐसे प्रयासों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
जिला पंचायत सभापति  विजय अग्रवाल द्वारा दिव्यांग बच्चों से संबंधित कई जमीनी समस्याओं को रेखांकित किया गया, जिनमें निम्न बिंदु विशेष उल्लेखनीय रहे: 

• रिसोर्स सेंटर की जर्जर स्थिति, जिससे कई बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है।
• कई बच्चों का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हो पाया है, जिन्हें चिह्नित कर CSC, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह, सरपंच-सचिव के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है।
• 20 से अधिक दिव्यांग बच्चे, जिनके पास न तो प्रमाणपत्र हैं, न ही वे स्कूल या रिसोर्स सेंटर जा पा रहे हैं – उनके लिए शीघ्र समुचित व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
• शिविर में आए बच्चों में कई ऐसे भी थे जिन्हें अब तक सहायक उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जिनकी पूर्ति का आश्वासन जिला पंचायत सभापति श्री विजय अग्रवाल जी द्वारा दिया गया।
• सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी, जो विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में व्यापक है, के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इस पर शीघ्र पहल करने की आवश्यकता जताई गई।

इस अवसर पर विधायक पुत्री कु. आकृति अग्रवाल ने प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक विशेषता है। आवश्यकता है तो बस साथ, समझ और समर्थन की। समाज के सहयोग से ही आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होता है।आकृति अग्रवाल सामाजिक गतिविधियों में यथासंभव सहयोग करती हैं और सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रयास करती हैं।

मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश बारी ने भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ऐसे और कार्यक्रमों की निरंतरता पर बल दिया।

सचिन अग्रवाल द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया, जबकि सौरभ अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए दिव्यांग बच्चों एवं मानसिक रूप से असहाय लोगों के लिए निरंतर कार्यरत रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

स्वास्थ्य विभाग ने विशेष शिविर लगाया जिसमें दिव्यांग बच्चों का शिविर लगाया गया साथ ही उनका उपचार किया गया जिसमें डॉ संदीप त्रिपाठी एवं बीएमओ ओपी प्रसाद की का विशेष योगदान रहा । 

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रहीं, जिन्होंने यह सिद्ध किया कि "काबिलियत किसी सीमा की मोहताज नहीं होती।"

कार्यक्रम में, माननीय विधायक  प्रबोध मिंज, जिला पंचायत सभापति श्री विजय अग्रवाल जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शशिकला सिंह, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर राजवाड़े, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा बंसल, श्री राजेंद्र जायसवाल, श्री सुरेंद्र साहू, श्री राकेश अग्रवाल, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री दिनेश बारी, श्री रवि महंत, श्री चंद्रिका यादव, श्री यतेंद्र पाण्डेय, श्री सौरभ अग्रवाल, श्रीमती आकृति अग्रवाल, श्री राकेश साहू, श्री सचिन बंसल, श्री विक्रम सिंह, श्री महेश्वर राजवाड़े, श्री मुकेश ठाकुर, श्री अभय वर्मा, श्री सचिन बारी एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री रवि अग्रवाल पवन अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, रोशन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप सोनी, विनोद गोयल सहित उनकी समर्पित टीम एवं 
शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, शिक्षकगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, पालकगण एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे व अभिभावकगण भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post