अंबिकापुर - सरगुजा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विनय प्रजापति है, जिसने तीन अलग-अलग सिम के जरिए तीन म्यूल अकाउंट खुलवाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने अपने नाम से तीन सिम निकलवाकर तीन अलग-अलग बैंकों में अपना बैंक खाता खुलवाया था और पासबुक, एटीएम, चेकबुक को दूसरे आरोपी अमलेश्वर वैष्णव को दिया था। आरोपी को इसके लिए प्रति बैंक खाता 2000 रुपये कमीशन के तौर पर मिले थे।
आरोपी के बैंक खाते में अलग-अलग राज्यों से कुल 2,04,070 रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई है, जिसमें उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Tags
national