सूरजपुर - छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने सरकार से लिखित आश्वासन की मांग की है।
संविलियन एवं स्थायीकरण,पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,लंबित 27% वेतन वृद्धि,कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता,नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण,अनुकम्पा नियुक्ति,मेडिकल व अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति और 10 लाख तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमाकर्मचारीयो की मुख्य मांगें हैं।
स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित,शहर से गांव तक स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई,संस्थागत प्रसव, टीकाकरण अभियान, टीबी और कुष्ठ रोग जांच प्रभावित,गहन नवजात शिशु चिकित्सा इकाई और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित,मरीज इलाज और दवाओं के लिए दर-दर भटकने को मजबूर वही कर्मचारियों का कहना है कि
सरकार ने पहले मंच साझा कर समर्थन जताया था और 160 से अधिक आवेदन और निवेदन देने के बाद भी वादे पूरे नहीं हुए। एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और कहना है कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
Tags
national