छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारिया पूर्ण, 3 मंत्री लेंगे शपथ

रायपुर - छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां जोरों पर हैं! खबरों के मुताबिक, तीन नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में तीन सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ियां तैयार की गई हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट गैरेज के अधीक्षक आरके अग्रवाल ने बताया कि उन्हें तीन गाड़ियां तैयार करने के निर्देश मिले थे, जो अब तैयार हैं। इन गाड़ियों के नंबर CG 02 AF 0009 और CG 02 AV 0005 हैं, जबकि तीसरी गाड़ी का नंबर अभी सामने नहीं आया है।
तीन नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण 20 अगस्त को होने जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को ध्यान में रखा जा सकता है।राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post