सूरजपुर - प्रथा बंद का मटका फोड़ एवं रंगोली के माध्यम से किया विरोध प्रदर्शन,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी नियमितीकरण, ग्रेड पे सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।
27 अगस्त 2025 को आज धरना स्थल हाईटेेक न्यू बस स्टैंड सूरजपुर मे कर्मचारियों ने तख्तियों, बैनरों और "मोदी की गारंटी" के नारों के साथ आम जनता को अपनी मांगों से अवगत कराया। महिला कर्मचारियों ने भी तीजा पर्व के अवसर पर परंपरागत रीति-रिवाज निभाते हुए धरना स्थल पर डटे रहकर आंदोलन का समर्थन किया।
उधर, कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाने से उप स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमरा गई हैं, जिससे आम जनता को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ समय पर नहीं मिल पा रही हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाएँ ठप होने के लिए वे नहीं, बल्कि शासन का अड़ियल रवैया जिम्मेदार है। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बृजलाल पटेल एवं प्रवक्ता तोपान सिंह दायमा सहित सभी कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि नियमितीकरण, ग्रेड पे और लंबित 27% वेतन वृद्धि सहित सभी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन जल्द ही उनकी मांगों पर लिखित निर्णय नहीं लेता, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
आज कर्मचारियों ने चार समूहों में विभाजित होकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए संविदा प्रथा बंद करने मटका फोड कार्यक्रम,एवं रंगोली बनाकर,प्रधानमंत्री के घोषणा पत्र में उल्लिखित 100 दिनों में नियमितीकरण के वादे को जल्द पूरा करने.और बड़े नेताओं के मंचों से दिए गए वक्तव्यों को सबूत के रूप में साझा कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया।
धरना प्रदर्शन में डॉ.कुलदीप दुबे,संदीप नामदेव, राजेश कुमार द्विवेदी, बृजेश कुमार कुशवाहा,डाॅ.सुभाष पटेल, विवेक सदन नाविक,सुरेश कुमार वर्मा, सतीष श्रीवास्तव,कुलदीप पैकरा,उमेश राजवाडे,समय लाल साहू,ज्ञानेन्द्र पांडेय, संजय गुप्ता,उत्तरा कुमार महिलांंगे,श्रीमति रश्मि मिश्रा,ओमप्रकाश राजवाडे,गिरजा मानकपुरी, यादव, सुभम अग्रवाल ,मनीष गुप्ता एवं समस्त एनएचएम कर्मचारी शामिल हुए।
Tags
national