शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में विधायक राजेश अग्रवाल हुए शामिल

 
एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर किया पौधारोपण 
 अम्बिकापुर - सरगुजा जिले के उदयपुर विकास खंड के ग्राम सलका शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेश कराकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश दिया है और क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि वह सभी एक पेड़ मां के नाम एवं अभियान को लेकर पधारोपण करें । इस दौरान विधायक राजेश अग्रवाल के सौजन्य से कक्षा नवमी से 12वीं तक के छात्राओं को पानी बोतल का वितरण किया गया।जिला पंचायत सदस्य राधा रवी, मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, प्रबोध सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल संहित अन्य जनपद निधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post