लखनपुर सामुदायिक भवन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लखनपुर - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनपुर सामुदायिक भवन में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक  राजेश अग्रवाल शामिल हुए।
उक्त आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों की सफल नेतृत्व यात्रा "संकल्प से सिद्धि" के उपलक्ष्य में हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, बच्चों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और आग्रह किया कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट योग को अपनाएं।
उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पौधों के लिए विधायक निवास से नि:शुल्क पौधा लेने का निवेदन किया।
 इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षण  सतनारायण तिवारी के द्वारा दिया गया, संचालन नगर पंचायत एवं आयोजन मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, कार्यक्रम प्रभारी  सौरभ अग्रवाल रहे, आभार प्रदर्शन पार्षद एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि  दिनेश साहू द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में शिवराज सिंह यतेंद्र पांडे प्रदीप गुप्ता राकेश साहू सचिन अग्रवाल अमित बारी राकेश अग्रवाल राहुल अग्रवाल क्षितिज अग्रवाल सचिन बारी एवं तेजस एवं महिला स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षक गढ़ विद्यार्थी एवं भारी संख्या में प्रतिनिधि   एवं आमजन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post