रायपुर - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तहत संचालित एम वाय भारत ने देशभर के युवाओं से ‘सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक’ बनने का आह्वान किया है। इस गतिविधि के माध्यम से आपात्कालीन परिस्थितियों में बचाव, प्राथमिक चिकित्सा एवं पुनर्वास कार्यों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाएँ, दुर्घटनाएँ तथा अन्य जनआपात स्थितियों में स्थानीय प्रशासन को दक्ष एवं प्रशिक्षित स्वयंसेवकों के माध्यम से सहयोग प्रदान करना है। एम वाय भारत के डेप्युटी डायरेक्टर अर्पित तिवारी ने कहा, “हम एक ऐसे स्वयंसेवक बल का गठन करना चाहते हैं, जो हर संकट की घड़ी में समय रहते तैनात हो सके और जीवन रक्षा कार्यों में मदद कर सके।”
स्वयंसेवकों को निम्नलिखित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा:
• बचाव एवं निकासी अभियानों में संचालन
• प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल
• यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण
• आपदा प्रतिक्रिया एवं पुनर्वास प्रयासों का समर्थन
• सार्वजनिक सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
एम वाय भारत के राज्य निदेशक अतुल जे. निकम ने बताया कि स्वयंसेवकों को आवश्यक प्रशिक्षण के साथ जीवन-रक्षा कौशल और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया, “इस कार्यक्रम में नए और पूर्व पंजीकृत दोनों तरह के स्वयंसेवक भाग ले सकते हैं, और एम वाय भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in) के जरिए पंजीकरण सरलता से किया जा सकता है।”
सुनीता चांसोरिया, राष्ट्रीय सेवा योजना, सहायक प्राध्यापक, दुर्गा कॉलेज ने कहा की है कि एक समर्पित नागरिक स्वयंसेवक बल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को और अधिक तीव्र एवं प्रभावी बनाएगा। एम वाय भारत ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वे इस महत्त्वपूर्ण पहल में सहयोग देकर अपने समुदाय और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
Tags
national