थाने मे आयोजित की गई कोटवार सम्मेलन




ग्राम सुरक्षा के सम्बन्ध मे दिए गए दिशा निर्देश
अंबिकापुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशनु मे थाना मणिपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का थाना परिसर मे सम्मलेन आयोजित किया गया, इस सम्मलेन बैठक का उद्देश्य ग्राम कोटवारो की एवं पुलिस टीम के आपसी समन्वय से ग्राम सुरक्षा को मजबूत करना एवं संभावित अपराधों से बचाव के उपायों पर चर्चा करना और गांव में शांति और सौहार्द बनाए रखना था।
उक्त सम्मलेन बैठक के दौरान थाना प्रभारियों ने ग्राम कोटवारो को ग्राम स्तर पर किसी भी बड़े विवाद, झगड़े या दुर्घटना एवं जमीन विवाद की सूचना प्राप्त होने पर उक्त सुचना को तत्काल पुलिस टीम से साझा करने के निर्देश दिए ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके, थाना प्रभारियों ने कोटवारों को गांव में अपरिचित व्यक्तियों, वाहनों या संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी रखने की समझाइस दी गई, समय-समय पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ संपर्क बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया।
इस बैठक में थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम कोटवारो से साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर भी चर्चा की गई। कोटवारों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल्स, और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी साइबर चुनौतियों के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे गांव के लोगों को इन खतरों से सतर्क करें और साइबर जागरूकता फैलाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post