नगर सैनिक के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ,पंजीयन की अंतिम तिथि 30 मई

होमगार्ड भर्ती परीक्षा
बलरामपुर - 13 मई 2025 को जिला सेनानी नगर सेना बलरामपुर ने जानकारी दी है कि होमगार्ड विभाग के अंतर्गत 1715 महिला नगर सैनिक (छात्रावास ड्यूटी) एवं 500 नगर सैनिक जनरल ड्यूटी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा चार संभागीय केन्द्रों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर में आयोजित की गई थी। जिसमें 20137 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयन किया गया है। परीक्षा के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची होमगार्ड के विभागीय वेबसाइट एफआईआरईएनओसी डॉट सीजी डॉट जीवोव्ही डॉट ईन पर उपलब्ध है। लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए अभ्यर्थियों को व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा आबंटित एप्लीकेशन आईडी एवं जन्म तिथि डालकर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पंजीयन नम्बर पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के वेबसाइट में जाकर पंजीयन एवं आवेदन सबमिट नहीं करेंगे वे लिखित परीक्षा से वंचित होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की तिथि 16 अप्रैल से 30 मई तक निर्धारित की गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 22 जून 2025 है। जिसके लिए परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर को बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post