श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन परिवार के रजत जयंती पर 28 मई को सीएम होंगे शामिल


अंबिकापुर - श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन परिवार अक्षय तृतीया पर अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती उत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ कैबिनेट मत्री आदिम जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकास कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रामविचार नेता और  कैबिनेट मंत्री महिला एव बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज , अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषसर सिंह पटेल, अंबिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सहयोग करता के रूप मे सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया और श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के अध्यक्ष संजय मित्तल उपस्थित रहेंगे। उक्त  कार्यक्रम आगामी 28 मई दिन बुधवार अपरान्ह 1:00 बजे से गौशाला परिसर बनारस रोड चाठीरमा अम्बिकापुर में संपन्न होगा। जिसमें महाप्रसाद अर्थात भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post