स्वच्छ रहेगा सूरजपुर तो स्वस्थ रहेगा सूरजपुर-अरविंद मिश्रा



शहर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर निकले भाजपाई नेता
सूरजपुर - भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल सूरजपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश व जिला के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के तहत नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड स्थित चौपाटी मे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, स्वच्छ सूरजपुर-स्वस्थ सूरजपुर का सन्देश के साथ पूर्व नपा अध्यक्ष एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू की विशेष उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व मे शहर भाजपा के सभी पदाधिकारी व पार्षदो ने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के साथ स्वच्छता के लिए शहर वासियों को जागरूक करने की दिशा में भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं ने सड़क पर उतरकर हाथों में झाड़ू थाम कर चौपाटी व पुराना बस स्टैंड परिसर का सफाई कार्य किया।
इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी डॉ एच.एन चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर प्रसाद साहू, शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,मुकेश गर्ग, प्रमोद तायल, ललन राम सोनवानी, प्यारेलाल साहू, पंकज चौबे, मंडल महामंत्री आनंद सोनी, स्वच्छता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू देवांगन, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर साहू, भाजयुमो जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह, भूपेंद्र राजवाड़े, महिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज साहू, युवा अध्यक्ष किशन देवांगन, लक्ष्मण कसेरा, रंजन सोनी, विकास अग्रवाल, अजय मित्तल, यस अग्रवाल सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post