"मोर दुआर साय सरकार" अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास प्लस सर्वेक्षण जोरो पर

 जनप्रतिनिधि अभियान में ग्रामीणों कर रहे हैं जागरूक 


अम्बिकापुर - 19 अप्रैल 2025 को राज्य शासन के द्वारा “मोर दुआर साय सरकार” पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लाभ दिलाने हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पदसोइलीकला में आवास प्लस का सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री विजय अग्रवाल की उपस्थिति में दुखनी बाई पंडो एवं मनी पंडो का आवास प्लस का सर्वेक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों की जानकारी एकत्र कर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज संग्रहित किए गए।

वहीं क्रम में जनपद पंचायत उदयपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगवां रजबंध में आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया गया और मोर दुआर साय सरकार अभियान की विस्तृत जानकारी दीं।

गौरतलब है कि “मोर दुआर साय सरकार” अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र एवं वंचित लोगों को पक्का आवास दिलाना है। आवास प्लस 2.0 का सर्वे 30 अप्रैल तक चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post