मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का दिखा अलग अंदाज


अंबिकापुर - अपने सहज व सरल व्यवहार के लिए जाने जाने वाली महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े  ने विभिन्न गावों के सादी समारोह में सम्मिलित हुई और नव वर वधुओं को नव दाम्पतय जीवन की शुभकामनायें दी । इस दौरान राजकिशोर नगर में बिसाहू राजवाड़े के यहां अलग ही अंदाज मे दिखी उनके सुपुत्री को नव दाम्पतय जीवन की बधाई व शुभकामनायें दिए और वही पर जमीन में बैठकर दोना पत्तल सिलने लगे। वही अपने बिच मंत्री जी को पाकर लोग काफी खुश हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post