महापौर क्रिकेट प्रायोजित का मतलब आपसी तालमेल, भाईचारा और स्वास्थ्य संवाद का संदेश देना है - महापौर मंजूषा भगत


अंबिकापुर - कमल युवा वाहिनी द्वारा आयोजित 
अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो के वार्ड टीम का रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता महापौर कप की शुरुआत हुई । 
नगर निगम महापौर श्रीमति मंजूषा भगत के मुख्य आतिथ्य में महामाया वार्ड नंबर ३७ और गोधनपुर वार्ड नंबर ५ के बीच मैच प्रारंभ हुआ । 
इस मौक़े पर महापौर मंजूषा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपसी तालमेल, भाईचारा और स्वस्थ संवाद का संदेश देना है, इसके माध्यम से वार्डों के लोग एकदूसरे से मिलेंगे जिससे अनुकूल वातावरण निर्मित होगा । उन्होंने कहा कि इनमें से अच्छे खिलाड़ी चिन्हांकित होंगे जिन्हें बाहर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और वे अपने नगर का नाम रौशन कर सकेंगे। 
उल्लेखनीय है कि १० अप्रैल से निर्धारित समय पर शुरू होना सुनिश्चित किया गया था , और मौसम परिवर्तन के साथ बारिश के कारण इस मैच को कुछ समय तक के लिए स्थगित किया गया था परंतु मौसम ठीक होते ही खुशनुमा माहौल में प्रथम मैच की शुरुआत हुई। 
इस अवसर पर राजकुमार बंसल , मनीष सिंह , मधुसूदन शुक्ला , आकाश गुप्ता , प्रियंका गुप्ता , रुपेश दूबे, कमलेश तिवारी ममता तिवारी जितेंद्र सोनी श्वेता गुप्ता शशि जयसवाल मनोज सोनी नलिनी पांडेय शुभ्रा सोनी राहुल त्रिपाठी , मयंक जयसवाल, अनीश सिंह , शरद सिंह , सत्यम द्विवेदी सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post